विकास खंड इटवा – आशा बहू चयन के लिए हुई खुली बैठक पांच आवेदनकर्ताओं के कागजात की समीक्षा

सुनील श्रीवास्तव

सिद्धार्थनगर, बढ़नी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के पंचायत भवन मे शनिवार को पूर्व निर्धारित के तहत आशा बहू के चयन करने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमे अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुद्धिसागर शुक्ल व संचालन ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद मुख्तार ने किया ।

सचिव मोहम्मद मुख्तार ने उपस्थित ग्रामीणो को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आशा बहु का चयन के लिए आज ग्रामीणो की उपस्थिति मे खुली आयोजित किया गया, जिसमे पांच महिलाओ ने आवेदन किया गया ।

उन्होने कहा आशा बहू का कार्य महिलाओ को स्वास्थय सम्बन्धित जानकारी के लिए जागरूक कर सरकारी अस्पताल तक पहुंचना,टीकाकरण ,आदि में विभाग का सहयोग करना। जिससे ग्रामीण क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके।

आबेदनकर्ता में कुमारी चांदनी ओझा व मंशा मौर्या बहू नही है नियमानुसार आशा बहू के पद के लिए बहू होना चाहिए।वही आवेदनकर्ता पूनम चौधरी का पर्याप्त शैक्षिक प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र नही था ।

वही ग्राम पकरैला निवासी ललिता के आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र नही था।इस दौरान कागजात जांच में गायत्री चौधरी का समस्त कागजात सही पाया गया ।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ अमित कुमार ,ग्रामीण इंद्रजीत शुक्ल ,जंगबहादुर चौधरी ,बालेश्वर शुक्ल ,गायत्री ,ललिता विश्वकर्मा , चांदनी ओझा,निर्मला ,मल्लहु, प्रांचज्ल,अभिषेक शुक्ल, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post