सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिनांक 21 मार्च 2023 को अम्बेडकर सभागार, में 10.30 बजे ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन

kapilvastupost reporter 

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी)लखनऊ, सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिनांक 21 मार्च 2023 को अम्बेडकर सभागार,विकास भवन,सिद्धार्थनगर में सुबह 10.30 बजे एक ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
1️⃣इस कार्यशाला का उद्दघाटन माननीय सांसद और विधायक महोदय द्वारा किया जायेगा।

2️⃣कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक श्री विजय वर्मा, पीआईबी के उपनिदेशक डा.एम.एस.यादव उपस्थित रहेंगे।

3️⃣कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं के बारे मे पत्रकार बंधुओ के भी सुझाव लिये जायेंगे।

4️⃣कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को केन्द्र सरकार की योजनाओ की जिले में प्रगति के बारे में अवगत कराया जायेगा,साथ ही पत्रकार बंधुओं से उनकी रिपोर्टिंग के आधार पर कल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिये सुझाव लिये जायेंगे

5️⃣सूचना प्रसारण मंत्रालय के ए.डी.जी. पत्रकारिता के विभिन्न आयामों और चुनौतियों के बारे में पत्रकारों से बातचीत करेंगे।कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ को भी बोलने का मौका दिया जायेगा।

आप सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में बड़ी से बड़ी संख्या में अवश्य पधारें।

पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके,कार्यक्रम के लिये अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें।
https://docs.google.com/forms/d/1EyvTpO9W2ZBi81N_8uoOIO35UFbX4NLMYOam7Afgr_E/edit

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post