Kapilvastupost
प्राप्त समाचार के मुताबिक कोडरा ग्रांट के तेनुवा डीह निवासी अब्दुल्लाह पुत्र इकरामुल्लाह व रामजीत यादव किसी काम से बाहर गए हुवे थे देर शाम वापसी में सनई चौराहे के निकट किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनो जख्मी हो गए।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने अब्दुल्लाह उम्र पच्चीस वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति रामजीत का इलाज चल रहा है। पुलिस ने लाश को पी एम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी से गांव में दुख का माहौल है वहीं परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूटो पड़ा ।