Siddhartha nagar big break – in ढेबरुवा में जे सी बी और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत एक गंभीर रूप से घायल

बढ़नी सिद्धार्थनगर बीती रात बढ़नी इटवा मार्ग पर ढे़बरुआ के पास जेसीबी और कार की टक्कर
तीन लोग घायल हो गए घायलों में दो की मौत एक की हालत गंभीर

गुरु जी की कलम से

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़ नी लाया गया जहां से चिकित्सक ने उन्हें सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया रास्ते में दो लोगों की मृत्यु हो गई दोनों लोग एक ही घर के सगे भाई थे।

जिनका जेसीबी बताया जा रहा है
बताया जाता है कि विकासखंड बढ़नी में तैनात एक कर्मचारी की गाड़ी विकासखंड बढ़नी के गांव गोल्हौरा में खड़ी हुई थी
जिसे लेकर के जिसे लेकर के गोलौरा के एक पत्रकार पंकज चौबे उसे लेकर के जा रहे थे उधर से सामने से आ रही जेसीबी से उनकी टक्कर हो गई जिसमे जेसीबी सवार दो लोगों और पत्रकार पंकज घायल अवस्था तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़ानीलाया गया।

जहां से चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा गया रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई और पत्रकार पंकज चौबे का वहां सिद्धार्थनगर में इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post