अभाप्रसं ने मनरेगा कार्य में शासन की मनमानी रोकने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
dr. shah alam
अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला इकाई प्रतिनिधि मंडल ने आज अपनी माँग को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन के मुताबिक रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ में 28 अक्टूबर 2021 को महारैली किया गया था |
जिसमें प्रधानों के लम्बित विभिन्न समस्याओं व अधिकारों के निराकरण की मांग किया गया था, जिसका आज तक निराकरण नहीं हुआ, प्रधानों के ऊपर अनावश्यक रूप से शक करने व परेशान व हतोत्साहित करने के लिए
मनरेगा में एन0एम0एस0 डाउनलोड करके उपस्थिति अंकित करने तथा ग्रुप बनाकर प्रत्याशी को उससे जोड़कर मनरेगा की सभी कार्यवाही शेयर वायरल करने के 23 मई 2022 अपर आयुक्त मनरेगा ग्राम विकास विभाग के आदेश को वापस करने
राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को प्रदेश में लागू करने, मजदूरी दर 213 प्रतिदिन के दर पर मजदूर कार्य करने के लिए तैयार नही है। ऐसे में मजदूरी दर बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाय, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाय।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान, महामंत्री शिव सागर यादव, नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राम नरेश यादव, बर्डपुर अध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप चौधरी, डुमरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष सुनील दत्त पाठक, मुराली प्रधान, यदुनाथ यादव, अजय पांडेय, विनोद वर्मा, ज्वाला सिंह, संजय चौधरी, कैलाश पति चौधरी, तेज पाल, बाबूलाल निषाद, मलखान यादव, बृजनाथ यादव व राजेंद्र प्रसाद यादव आदि प्रधान मौजूद रहे।