Skip to content
kapilvastupost
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मिठवनिया गांव की रहने वाली एक महिला रेहाना (35) शुक्रवार की सुबह सरयू राप्ती नहर मे डूब रही थी ,जो कि पानी के तेज बहाव में बचाव बचाव की आवाज लगाते हुए हिरदैनगर,डढ़ऊल के तरफ से मधवानगर गांव के पास तक पहुंच गई जिसे गांव के लोगों ने देखा तो रस्सी के सहारे तैर कर महिला को बाहर निकाला ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने उक्त महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया । और मामला सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद घर परिवार वालों को जानकारी मिली तो बढ़नी अस्पताल पहुंच कर महिला के पति बदरे आलम ने बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है ,और पहले से इसका इलाज चल रहा था|
बीते गुरुवार की रात अचानक लापता हो गई जिसकी काफी खोज बीन की जा रही थी। अभी जब सूचना हम लोगों को सोसल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई तो हम सभी लोग मौके पर पहुंचे हैं। वहीं महिला के पति ने मदद कर पत्नी की जान बचाने वाले सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
उक्त संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर प्रदीप कुमार वर्मा का कहना है कि महिला का पहले से ही मानसिक हालत ठीक नहीं लग रहा है। जिसका इलाज भी कहीं बाहर से चल रहा है।
वहीं पुलिस चौकी प्रभारी सभा शंकर यादव ने बताया कि महिला के घर वाले आये थे, जिन्हें महिला को सुपुर्द कर दिया गया है।
error: Content is protected !!