

सिद्धार्थनगर। शिक्षक समाज की समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त करता है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने बुधवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में शिक्षा मंथन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की चुनौतियों के समाधान के लिए शिक्षक को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कोई भी जब नई व्यवस्था लागू होती है तो समस्याए और चुनौतियां आती हैं। जिम्मेदार शिक्षक एवं शिक्षण संस्थाओं तथा शिक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है कि समय रहते हो समस्याओं का समाधान कर लिया जाए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सेमेस्टर प्रणाली है ।स्वाभाविक है कि हर सेमेस्टर के उपरांत परीक्षाएं होती हैं परीक्षाओं से थोड़ी समस्या जरूर बढी है लेकिन परीक्षाएं विद्यार्थी के जीवन को तरासने का सबसे अच्छा विकल्प है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन बड़ी चुनौती है। लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति से इसे सफल बनाया जा रहा है।
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम तथा बाल यौन शोषण के विरुद्ध किया गया जागरूक
- बांसी – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ प्रबन्धन एवं राहत कार्यो हेतु चौपाल का आयोजन