बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पथर देइय्या ने 2025-26 के शुभारंभ पर ‘स्कूल चलो जागरूकता अभियान’ का किया आयोजन

निज़ाम अंसारी 

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। शिक्षा के प्रसार और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने के संकल्प के साथ बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज, पथरदेइया, बढ़नी ने अपने नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर ‘स्कूल चलो जागरूकता अभियान’ का आयोजन कर शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की अगुवाई में निकली यह जागरूकता रैली ढेकहरी बुजुर्ग, जियाभारी, मड़नी, मजगवां, बढ़नी बाजार, ढेबरूआ, तुलसियापुर, कठेला और झकहिया जैसे गांवों से गुजरी, जहां ग्रामीणों ने शिक्षा के इस संदेश को खुले दिल से अपनाया। रैली का उद्देश्य बच्चों को स्कूल तक लाने के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षित कर यह समझाना था कि शिक्षा ही उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कुंजी है।

विद्यालय के प्रबंधक राम मूरत यादव, संचालक राम सूरत यादव और प्रधानाचार्य रेनू यादव के नेतृत्व में यह अभियान बेहद प्रभावी रहा।

इस अभियान में विद्यालय के समर्पित शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, राधेश्याम, रोहित विशाल पाण्डेय, रोहित यादव, संजय (एनसीसी एएनओ), विनोद, किशन, संत कुमार, सुभाष चन्द्र, रामसिंह, शकील, माधव और अजय पाण्डेय ने घर-घर जाकर अभिभावकों से संवाद किया और उन्हें बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की शिक्षिकाएं कल्पना पाण्डेय, सोनाली, नेहा, खुश्बू, गीत और सुप्रिया ने विशेष रूप से महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व को समझाने का कार्य किया। उनकी प्रेरक बातों और शिक्षा के प्रति समर्पण ने ग्रामीण महिलाओं को भी इस अभियान से जोड़ा।

इस अभियान के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को यह भी बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं, छात्रवृत्ति, पुस्तकें, स्मार्ट क्लास और अन्य लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित न हो। इस पहल से न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी, बल्कि अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लिया।

बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज न केवल शिक्षा देने का केंद्र है, बल्कि यह समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का एक मजबूत स्तंभ भी बन चुका है। विद्यालय का यह प्रयास क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने और समाज को प्रगति की ओर ले जाने का कार्य कर रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज का योगदान

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा – विद्यालय में शिक्षकों द्वारा समर्पित और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था लागू है। तकनीकी और आधुनिक सुविधाएं , स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और डिजिटल लर्निंग का उपयोग। एनसीसी, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान| नियमित रूप से अभिभावकों से संपर्क कर उनके बच्चों की प्रगति पर चर्चा।

बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज का यह प्रयास “सब पढ़ें, सब बढ़ें” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह विद्यालय न केवल शिक्षा देने का केंद्र है, बल्कि समाज को शिक्षित और समृद्ध बनाने का प्रेरणास्त्रोत भी है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
12:08