गांव की सुरक्षा की अनोखी पहल: ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह बुखारी ने बढ़ाया हाथ, फायर टैंकर खरीदने को दिया समाधान

हर ब्लॉक मुख्यालय पर हो एक फायर टैंकर, ग्राम निधि से 50-50 हजार देने की अपील

Nizam Ansari
सिद्धार्थ नगर।
हर साल रवि फसल के दौरान किसानों की मेहनत धुएं में तब्दील हो जाती है। अप्रैल महीने की गर्मी, प्राकृतिक रुप से उठने वाली चिंगारी, बिजली की गड़बड़ी या लापरवाही से हुए धूम्रपान से खेतों में आग लग जाती है। ऐसे में न आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन हैं, न ही पर्याप्त पानी। तलब सूख चुके हैं और जिले में फायर टैंकरों की संख्या भी बेहद कम है।

लेकिन अब इस दर्द को आवाज़ देने के लिए सामने आए हैं ग्राम प्रधान झा का हिया, अब्दुल्लाह बुखारी। उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए एक ठोस और व्यावहारिक सुझाव दिया है। रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि,
“हमारे जनपद में 14 ब्लॉक हैं और हर ब्लॉक में 70 से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं। यदि हर पंचायत अपनी ग्राम निधि से 50 हजार रुपये फायर टैंकर के नाम पर दे दे, तो प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक फायर टैंकर खरीदा जा सकता है।”

उनकी इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ किसानों की फसल को आग से बचाना है, बल्कि कस्बों और शहरी इलाकों के दुकानदारों व आम नागरिकों की संपत्ति की रक्षा भी है।

क्या यह मॉडल पूरे प्रदेश में अपनाया जा सकता है?
अब्दुल्लाह बुखारी की इस सोच को यदि प्रशासनिक समर्थन मिले तो यह मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है। इससे न केवल गांव-गांव में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच भरोसे की एक नई मिसाल कायम होगी।

जिम्मेदार प्रशासन और जागरूक जनता की साझेदारी से ही संभव है बदलाव। अब्दुल्लाह बुखारी की यह पहल एक नई उम्मीद की चिंगारी है, जो गांव की सुरक्षा को नई रोशनी दे सकती है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:37