जनपद के एक हजार ग्राम प्रधानों को टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार पालन के विषय मे दी गई जानकारी
स्वास्थ्य विभाग एव नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामिल स्वास्थ्य के सहयोग से आयोजित हुवा कार्यक्रम
संजय पाण्डेय
सिद्धार्थनगर:कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रान के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा टीकाकरण को ही संक्रमण से बचने का एक मात्र हथियार बताया जा रहा है । जिसके तहत इसको जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है ।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से कोविड 19 टीकाकरण में और तेजी लाने एवं 15 वर्ष से उपर के लोगों में शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग के लिए अपील की गई । इसके लिए जनपद के अधिकारी एवं कुछ ग्राम प्रधानों के साथ जूम मीटिंग की गई तो वही लगभग एक हजार ग्राम प्रधानों का लाइव यू ट्यूब बेबिनार आयोजन किया गया ।
जिसमें पिरामल स्वास्थ्य से लोगों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार पालन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा की कोविड से बचाव के लिए जहाँ टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है वही इसके साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन बेहद आवयश्क है जिसमें मुख्य रूप से मास्क लगाना, समय समय पर हाथ को सेनिटाइज करते रहना या साबुन से हाथ धुलते रहना, उचित दूरी बनाना एव भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचना बहुत ही जरूरी है ।
इस वर्चुअल बैठक का शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी आदर्श द्वारा इस प्रकार बैठक का आयोजन कर जानकारी देने के लिए पिरामल स्वास्थ्य को बधाई देते हुए कहा की कोविड 19 के बचाव में टीकाकरण का शत-प्रतिशत सम्पन्न करवाने में ग्राम प्राधानो का अहम रोल है जिसके तहत सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायत के सभी 15 वर्ष से उपर के नागरिकों का टीका लगवाना सुनिश्चित करें । वहीं जिला विकास अधिकारी शेषमणि ने लोगों को दोनो डोज एवं प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से बूस्टर डोज जल्द से जल्द लगवाने की अपील की ।
प्रस्तुति करण करते हुए पिरामल स्वास्थ्य स्टेट टीम से जोनल कार्यक्रम प्रमुख अनूप पन्त एवं चन्द्रशेखर ने ग्राम प्राधानो के सवालों का जबाब देते हुए कहा की आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल आता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं किसी भी नजदीकी अस्पताल पर सम्पर्क कर सकते हैं । तथा धर्म गुरुओ का जिक्र करते हुए कहा की टीका करण में धर्म गुरु भी पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं आप लोग आवश्यकता अनुसार अपने ग्राम पंचायत में भी इनका सहयोग ले सकते हैं ।
इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य ए.डी.सी. प्रोग्राम के डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर सन्तोष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रमुख सत्येन्द्र सिंह यूनीसेफ के डी.एम.सी अमित शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वेबिनार बैठक में यूट्यूब लाइव के माध्यम से नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य की स्टेट टीम, सहित 980 ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया ।