

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बैठक में उपस्थित सभी संबधित एमओआईसी, डैम, डीसीपीएम व अन्य नोडल अधिकारियो ंको निर्देश दिया कि स्वास्थ्य से संबधित जो भी उपकरण की आपूर्ति की जानी है।
डीसीपीएम को निर्देश दिया कि एनएचएम के अन्तर्गत शासनादेश में दिये गये गाइडलाइन के अनुसार जो भी स्वास्थ्य से संबधित सामग्रियां क्रय की जानी है उसे शीघ्र जेम पेार्टल पर निविदा आमंत्रित कर लिया जाये।
इससे स्वास्थ्य विभाग का कार्य प्रभावित होता है। शिकायत मिलने पर संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी। आशा द्वारा दी गयी रिपोर्ट को सभी एमओआईसी मानीटरिंग करके रिपोर्ट तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करे प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी करे।
- सिद्धार्थ नगर – संविधान के विपरीत मदरसेा को जारी किया गया नोटिस -शमीम अहमद
- विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शोहरतगढ़ में फायर स्टेशन और बढ़नी में 50 बेड के अस्पताल की मांग की