

विधायक वर्मा का आरोप है कि एस.पी. प्राची सिंह के कार्यकाल में जिले में बढ़ते पुलिसिया उत्पीडन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकामी हुई है। वे मांग कर रहे हैं कि जिले में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए एस.पी. का तबादला आवश्यक है। अनशन के दौरान स्वास्थ्य ख़राब होने के बावजूद, उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे अपना अनशन जारी रखेंगे।
नगर पंचायत बढनी के सभासदों ने समर्थन पत्र जारी करते हुवे वर्मा की मांग का समर्थन करते हुए कहा, “हम विधायक जी के साथ हैं। हम विधायक विनय वर्मा के शांतिपूर्ण अनसन और मांग का समर्थन करते हैं | वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के बढ़नी इकाई के प्रतिनिधियों ने भी कहा कि हम विधायक जी द्वारा भरष्टाचार के विरुद्ध दिए जा रहे अनसन का समर्थन करते हैं विधायक के शांति पूर्ण अनसन / आन्दोलन को गति देने के लिए समर्थन पत्र जारी कर रहे हैं |
- खैर टेक्निकल सोसायटी डुमरियागंज सि0नगर के तत्वावधान में दो-दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
- सिद्धार्थ नगर – अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना अपने आप में गम्भीर मुद्दा है – नर्वदेश्वर शुक्ला