विधायक विनय वर्मा के अनशन का पांचवां दिन, नगर पंचायत और व्यापर मंडल से मिला समर्थन , समर्थक को पुलिसिया धमकी के मामले में विधायक ने डी एम से की शिकायत

kapilvastupost

सिद्धार्थ नगर – विधायक विनय वर्मा का एस.पी. प्राची सिंह के ट्रांसफर की मांग को लेकर अनशन आज पांचवे दिन में प्रवेश कर गया है। अनशन के दौरान शहर की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति में हलचल देखने को मिली है, क्योंकि नगर पंचायत के सभासदों और व्यापर मंडल ने विधायक वर्मा की मांग का समर्थन करना शुरू कर दिया है।

विधायक वर्मा का आरोप है कि एस.पी. प्राची सिंह के कार्यकाल में जिले में बढ़ते पुलिसिया उत्पीडन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकामी हुई है। वे मांग कर रहे हैं कि जिले में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए एस.पी. का तबादला आवश्यक है। अनशन के दौरान स्वास्थ्य ख़राब होने के बावजूद, उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे अपना अनशन जारी रखेंगे।

नगर पंचायत बढनी के सभासदों ने समर्थन पत्र जारी करते हुवे वर्मा की मांग का समर्थन करते हुए कहा, “हम विधायक जी के साथ हैं। हम विधायक विनय वर्मा के शांतिपूर्ण अनसन और मांग का समर्थन करते हैं | वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के बढ़नी इकाई के प्रतिनिधियों ने भी कहा कि हम विधायक जी द्वारा भरष्टाचार के विरुद्ध दिए जा रहे अनसन का समर्थन करते हैं विधायक के शांति पूर्ण अनसन / आन्दोलन को गति देने के लिए समर्थन पत्र जारी कर रहे हैं |

अनसन के पाचवें दिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक्शन नहीं लेने का विरोधी खेमे में यही मतलब निकाला जा रहा है कि एस.पी. प्राची सिंह को उनके कार्यों में पूरी छूट दी गई है और वे कानून व्यवस्था को संभालने में सक्षम हैं।

धरने के पांचवें दिन की मुख्या घटना

स्थिति अब और गंभीर हो रही है, क्योंकि विनय वर्मा के समर्थन में स्थानीय लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है । जैसा की उनकी लोकप्रियता के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है | इसी बीच विधायक के एक समर्थक विष्णु सिंह को बकौल विधायक शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है जिससे उनके लोगों में असहजता की स्थित उत्पन्न हो | इसकी शिकायत उन्होंने डी एम से करी है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post