एक सप्ताह के अंदर निपुण लक्ष्य को प्राप्त करना है आवश्यक: अरुण कुमार

गुरु जी की कलम से 

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। शासन द्वारा कक्षा तीन तक के हर एक बच्चे को भाषा और गणित में निपुण बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर प्राप्त करना हर शिक्षक की जिम्मेदारी है। इस में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। और कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर के सभागार में क्षेत्र के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि कक्षा तीन तक के हर एक बच्चे को भाषा की किताबों को एक मिनट के अंदर निर्धारित साठ शब्दों को धाराप्रवाह पढ़ना और गणित के चार अंकों के जोड़, घटाना, गुणा, भाग का ज्ञान होना इस महीने के अंत तक हर हाल में आवश्यक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। संबन्धित शिक्षकों की जवाबदेही तय करके उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षक डायरी शिक्षक संदर्शिका, क्विज, क्यूआर कोड आदि का क्रियान्वयन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।

पुस्तक, ड्रेस, परिवार सर्वेक्षण जैसे ऑनलाइन कार्य समय से पूर्ण किए जाएं। जहां पर निर्माण कार्य हो रहे हैं वहां पर गुणवत्तायुक्त कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। और विद्यालय समय से खुले और बंद हो, शौचालय तथा परिसर की साफ सफाई का ख्याल रखा जाएं।

उन्होंने शिक्षको की कमी की बात पर कहा कि हमें सीमित संसाधनों में बेहतर काम करने का प्रयास करना है। शिक्षको की व्यवस्था शासन स्तर का कार्य है, हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। और शासन के आदेशों निर्देशों का अनुपालन करना है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने बैठक के दौरान अगले माह 03 अक्टूबर से पूरे अक्टूबर माह तक संचारी रोग और उसके बचाव तथा स्वच्छता आदि के बारे में जन सामान्य को जानकारी देने हेतु रैली निकाली जाएगी, तीसरे और चौथे सप्ताह दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने शिक्षको से सहयोग का आह्वान किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने संचारी रोग के जन जागरूकता संबंधी निकाले जाने वाली रैली और अभिवावकों की बैठक में क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी को भी विद्यालय में आकर बच्चों तथा उनके अभिवावकों को शिक्षकों के साथ सहयोग कर जन जागरूकता पैदा करने की मांग को इस बात पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग हेतु कड़े दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। और सहयोग का भरोसा दिया।

बैठक के दौरान डॉक्टर लोकनाथ यादव, कलीमुल्लाह, शैलेंद्र कुमार मिश्र, शमशुलहक, सतीश कुमार, हरिमोहन सिंह, रामनिवास यादव, महीउद्दीन, बुद्धिराम, अब्दुल अजीज, सालिक राम, ओमप्रकाश तिवारी, भारत प्रसाद, कृष्णानंद, शब्बीर अनवर अंसारी, फौजिया नाज, आरती सिंह, रुचि त्यागी, श्रद्धा सक्सेना, कामिनी गुप्ता, विद्या भारती, शमा परवीन, सावित्री चौधरी, शारदा देवी, शिल्पी चौधरी, रीना मालिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
14:00