

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। शासन द्वारा कक्षा तीन तक के हर एक बच्चे को भाषा और गणित में निपुण बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर प्राप्त करना हर शिक्षक की जिम्मेदारी है। इस में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। और कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर के सभागार में क्षेत्र के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि कक्षा तीन तक के हर एक बच्चे को भाषा की किताबों को एक मिनट के अंदर निर्धारित साठ शब्दों को धाराप्रवाह पढ़ना और गणित के चार अंकों के जोड़, घटाना, गुणा, भाग का ज्ञान होना इस महीने के अंत तक हर हाल में आवश्यक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। संबन्धित शिक्षकों की जवाबदेही तय करके उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पुस्तक, ड्रेस, परिवार सर्वेक्षण जैसे ऑनलाइन कार्य समय से पूर्ण किए जाएं। जहां पर निर्माण कार्य हो रहे हैं वहां पर गुणवत्तायुक्त कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। और विद्यालय समय से खुले और बंद हो, शौचालय तथा परिसर की साफ सफाई का ख्याल रखा जाएं।
- एसएसबी 43 वीं बटालियन द्वारा निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
- लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने चलाया गांव चलो अभियान -शमीम अहमद