सिद्धार्थ नगर – विधायक विनय वर्मा के अनशन का तीसरा दिन – लखनऊ को अब तय करना ही पड़ेगा कि विधायक जनता के मुद्दे के साथ हैं या नहीं

Kapilvastupost

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा जिले की पुलिस मुखिया एस पी प्राची सिंह के तबादले को लेकर आज तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे ।

विधायक पुलिसिया कार्यशैली से नाराज हैं उनका आरोप है की पीड़ित कमजोर व्यक्ति के द्वारा मदद मांगे जाने पर सहायता नहीं मिल पाती है बल्कि दबंग और धनबल वाले लोगों के फोन पर  तत्काल उपलब्ध रहती है आम आदमी को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

विधायक की नही सुनी गई तो यह आम आदमी और लोकतांत्रिक व्यस्था के खिलाफ होगा 

विधायक विनय वर्मा अपनी ही सरकार के खिलाफ पुलिसिया कार्यशैली को लेकर अनशन पर बैठना योगी सरकार के क्रिया कलाप पर भी सवालिया निशान उठा रहा है | विधायक विनय वर्मा शोहरतगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हैं जनता के साथ जमीन से जुड़े हुवे हैं उन्होंने आम जनभावना को हमेशा ही समझा है उनके अनुरूप उन्होंने कार्य भी किया है और कर रहे हैं

विधायक विनय वर्मा पीड़ित परिवार को मदद का भरोषा चार महीने पहले ही दे चुके हैं और उस दिशा में आगे भी बढ़ रहे हैं पिछले चार महीनों में विधायक ने बहुत सारे प्रयास किये लेकिन अब सबर का बाँध टूट चूका है और जैसा आप जानते हैं कि हर लोकतान्त्रिक लड़ाई की आखिरी पायदान अनशन ही होता है , तो लड़ाई अब आर पार की लड़ी जा रही है | इस लड़ाई में सरकार अपनी भूमिका बढाकर जनता के बीच अपनी लोकप्रियता और भरोषा बढ़ा सकती है |

अवैध खनन में शामिल लोगों को बचाना विधायक के खिलाफ शाजिश का हिस्स्सा 

अवैध खनन के दौरान मारे गए दलित युवक और खनन में शामिल लोगों को बचाने के लिए  घटना के बाद से ही  लीपा पोती जारी है विधायक का अनसन इसका  ताजा उदाहरण है अगर ऐसा नहीं होता तो नरम बिस्तर और ac की ठंढ को छोड़कर सड़क किनारे रात और दिन नहीं बिताना पड़ता |

सूत्र बताते हैं कि अवैध खनन में शामिल लोग जिले के कददावर नेता के करीबी हैं और इलेक्शन में भी मोर्चा संभालते हैं इसी लिए इतनी बड़ी घटना को उनके श्री चरणों में अर्पित कर दिया गया है |

घटना में शामिल लोगों को बचाने के लिए षड्यंत्र के तहत ही विधायक को बदनाम करने और केश को कमजोर करने के लिए विरोधी विडियो जरी किया जाना इसी बात का प्रमाण है |

किसी अधिकारी की ट्रांसफर पोस्टिंग एक सामान्य प्रक्रिया

जिले की कप्तान प्राची सिंह के ट्रान्सफर को लेकर विधायक विनय वर्मा का अनसन करना मांग करना लोकतान्त्रिक अधिकार है आम जनता भी यही करती थी | लेकिन अपने ही सरकार के खिलाफ एक विधायक का अनसन करना यह आम बात नहीं है | जाहिर सी बात है पुलिसिया कार्यशैली सवालों के घेरे में है वैसे भी उत्तर प्रदेश सरकार में सिंह इज किंग का दाग लगा हुवा है|

विधायाक के धरने के तीसरे दिन की घटना के महत्वपूर्ण बिंदु  

सिद्धार्थनगर पुलिस कप्तान को हटाने को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठे धरने में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय  का फ़ोन आया, इस दौरान मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में शोषण कर रहे पुलिसिया रवईया के बारे में उनको बताया एवं सारे साक्ष्य को रखा।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी आपसे बात करेंगे।

तत्पश्चात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री भूपेंद्र जी का फोन आया जिसमे लगभग 10 मिनट तक हमारी बात हुई एवं मैंने सभी बिंदुओं को एक-एक कर उन्हें अवगत करवाया कि हमारे विधानसभा में
– किस तरीके से पुलिस अवैध खनन में लिप्त है।
– किस तरीके से मायाराम के दुःखद मृत्यु पर प्रशासन का नकारात्मक रुख अभी तक रहा है
– 12 पत्र देने के बाबजूद किस तरीके से पुलिस कप्तान से लेकर ऊपर के अधिकारियों की चुप्पी बंधी है
– किस तरीके से मयाराम के परिवार पर प्रेशर बनाकर मुख्यालय लाकर बयान लिया जा रहा है
– माननीय मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पे काम करते आ रहे है, उन्हें बस्ती में हुए समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष झूठ बोला गया कि मयाराम के मृत्यु एवं अवैध खनन मामले में करवाई कर उक्त दोषी को जेल डाल दिया गया है।
– कैसे हमारे विधानसभा में कोई भी पुलिस थाना चौकी पर बिना पैसे लिए कोई भी कार्य नही किया जा रहा है
– किस तरीके से हमारे विधानसभा क्षेत्र में थाना प्रभारी सरेआम जनप्रतिनिधि के बात को अवहेलना करते हैं और देवतुल्य जनता जनार्दन का उत्पीड़न कर रहें हैं
साथ ही अन्य कई गतिविधियों से अवगत करवाया।
साथ ही मैंने अध्यक्ष जी को विनम्रता पूर्वक साफ साफ कहा है कि सिद्धार्थनगर बचाओं पुलिस कप्तान हटाओ, ये कप्तान सीधा सीधा माननीय के बातों का अवहेलना और कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न कर यहाँ पैसा उगाही का दुकान खोल कर बैठें है।
उक्त सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए माननीय अध्यक्ष जी का हमे आश्वासन मिला है कि हम करवाई करेंगे।
मैंने आदर पूर्वक कहा है कि जबतक सिद्धार्थनगर पुलिस कप्तान नही हटाये जाते हैं मैं धरना पर बैठा रहूँगा।
आप सभी को बताना चाहता हूं कि पहले मैं एक अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी का कार्यकर्ता हूँ बाद में विधायक।
आदरणीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सहजानन्द राय जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी का हृदयतल से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने संज्ञान लेते हुए हमसे बात की तथा अपना मार्गदर्शन दिया।

error: Content is protected !!
01:39